हिंदू धर्म में भगवान शिव को आराध्य माना जाता है। भोले बाबा को जगतः कर्ता और दुखहरता के रूप में भी जाना जाता है। आइए जानते है शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से किस प्रकार आर्थिक स्थिति में सुधार होता है?
भोले नाथ इस पूरी सृष्टि का संचालन करता है, भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। साथ ही, भगवान शिव को कालों का काल महाकाल भी कहा जाता है।
शिवलिंग पर कच्चा चावल चढ़ाने से कई लाभ मिलते है। धार्मिक शास्त्रों में चावल या अक्षत का खास महत्व होता है, भगवान शिव के सामने रोजाना 5 चावल के दाने चढ़ाने से आर्थिक स्थिति ठीक होती है।
5 चावल के दाने चढ़ाने से धन, सुख और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है। पूजा करते समय शिव को रोली, चंदन और चावल भी अक्षत के रूप में चढ़ाया जाता है।
किसी भी शुभ कार्य को करते समय माथे पर तिलक लगाने के साथ-साथ अक्षत लगाने की परंपरा भी रही है। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है।
कच्चे चावल का उपयोग करने से धन की प्राप्ति होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। ऐसे में चंदन लगाते समय अक्षत का उपयोग जरूर करें।
सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा के दौरान, 11 मुट्ठी चावल में से 1 मुट्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं और बचे हुए चावल को मंदिर में दान कर दें। 7 सोमवार इस उपाय को करने से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।
शिवलिंग पर कभी भी खंडित चावल नहीं चढ़ाने चाहिए। अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में टूटे हुए चावल चढ़ाने पर पूजा सफल नहीं मानी जाती है।
अगर आपको शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई है तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ