कूड़ा समझकर न फेंके संतरे के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल


By Ritesh Mishra27, Dec 2024 01:58 PMnaidunia.com

अगर आप भी कूड़ा समझकर संतरे के छिलके को फेंक देते हैं, तो ये आपकी बड़ी गलती हो सकती है। आज हम इस लेख के जरिए संतरे के छिलके के ऐसे कमाल के फायदों के बारे में जानेंगे, जिससे आप हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते हैं इसके बारे में-

बेहतर इम्युनिटी

आपने इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए संतरों के छिलकों का पाउडर बनाएं और चाय में मिलाकर पिए। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है।

स्किन के लिए फेस पैक

संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और इसमें दही और शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह स्किन को निखारने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

नेचुरल एयर फ्रेशनर

संतरों के छिलकों को सुखाकर कपड़े की पोटली में रख लें। अब इसे घर के किसी भी कोने में रख दें। यह कमरे की ताजगी और भीनी खुशबू फैलाएगा।

दांतों को चमकाने में फायदेमंद

संतरों के छिलकों को अंदरूनी हिस्से के दांतों पर रगड़ें। यह दांतों के पीलेपन को कम करने और मुंह की बदबू दूर करने में मदद करता है।

बालों के लिए कंडीशनर

संतरे के छिलकों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाल चमकदार और मजबूत होते हैं।

कुकीज में फ्लेवर

संतरे के छिलकों को कद्दूकस करके केक, कुकीज में फ्लेवर के लिए यूज किया जाता है।

कीड़े-मकौड़ों से बचाएं

संतरे के छिलकों की खुशबू मच्छरों और कीड़ों को दूर रखती है। इसके लिए आप इसे खिड़की के पास या बगीचे में रख सकते हैं।

इस तरह आप भी संतरों के छिलकों का इस्तेमाल कर इन लाभों को उठा सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

डॉ. मनमोहन सिंह के 10 ऐसे विचार, जिससे हर किसी को सीख लेनी चाहिए