पनीर से घट सकता है वजन, रोजाना इस तरह करें सेवन


By Shailendra Kumar26, Jun 2023 05:54 PMnaidunia.com

खानपान पर दें ध्यान

बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। लेकिन सेहत का ध्यान रखना भी जरुरी है।

प्रोटीन का सेवन

अगर आप शाकाहारी हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी चीजें खाएं, जिससे प्रोटीन की आपूर्ति भी हो और वजन भी कम हो जाए।

पनीर से फायदा

पनीर एक ऐसा आहार है, जिसमें प्रोटीन की प्रचुरता तो है ही, इससे आपका बढ़ता वजन भी कंट्रोल हो सकता है।

कंट्रोल होगी भूख

दरअसल, प्रोटीन युक्त चीजों को डायजेस्ट होने में काफी समय लगता है। ऐसे में जल्दी भूख नहीं लगती और खाना कम हो जाता है।

कम होती है कैलोरी

पनीर में कार्ब्स और कैलोरी की मात्रा भी कम होती है, जो आपके वजन को कंट्रोल करने और घटाने में मदद करता है।

खाएं रोस्टेड पनीर

वजन को घटाने के लिए कच्चे या रोस्टेड पनीर में काली मिर्च मिलाकर सेवन कर सकते हैं। यह फैट लॉस के लिए फायदेमंद हो सकता है।

कम तेल-मसाले

इसके अलावा वजन कम करने के लिए आप कम तेल और मसाले से बने सलाद और रोस्ट करके भी पनीर खा सकते हैं।

किडनी स्टोन होने पर शरीर देता है ये संकेत