खराब जीवनशैली और खानपान में लापरवाही होने के कारण बीपी, डायबिटीज के साथ-साथ किडनी में स्टोरी जैसी समस्या लोगों को आजकल चपेट में ले रही है।
किडनी शरीर में खून को साफ करने और विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने का काम करती है। जब विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकलते हैं तो ये स्टोन बन जाते हैं।
किडनी स्टोन का समय पर इलाज न होने पर किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है और जान पर भी खतरा मंडराने लगता है।
किडनी में पथरी होने पर असहनीय दर्द होता है। पीठ, पेट और आसपास के हिस्सों काफी दर्द महसूस हो सकता है। पथरी के कारण पेशाब में भी दिक्कत आती है।
पथरी जब यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच वाले हिस्से में फंस जाती है तो मरीज को भयानक दर्द का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को डायसुरिया कहा जाता है।
किडनी स्टोन की गंभीर स्थिति होने पर पेशाब में खून आने लगता है। इस परिस्थिति को हेमाट्यूरिया भी कहा जाता है। खून का रंग लाल, गुलाबी या भूरे रंग का हो सकता है।
किडनी स्टोन की समस्या होने पर यूरिन से तेज बदबू आ सकती है। इन सभी संकेतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।