सोते समय नाभि में 2 बूंद सरसों का तेल डालने के फायदे


By Arbaaj17, Jun 2025 11:52 AMnaidunia.com

नाभि शरीर का अहम अंग होता है। नाभि में तेल डालने पर शरीर को अद्भुत फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कि नाभि में सरसों का तेल कब और कैसे डालना चाहिए?

नाभि में तेल

सरसों का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इस तेल में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और विटामिन ई जैसे तत्व होते हैं।

बेहतर नींद

अगर आप रात में अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में सोने से पहले नाभि में सरसों के तेल की 2 बूंदे डालनी चाहिए।

त्वचा पर निखार

त्वचा के लिए भी सरसों का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है। रात में सोने से पहले नाभि में सरसों के तेल की 2 बूंदे डाले।

पाचन बेहतर

नाभि में सरसों का तेल डालने से पाचन पर भी असर पड़ता है। सरसों का तेल खराब पाचन को बेहतर करने में मदद करता है।

तनाव कम

तनाव को कम करने के लिए भी आप नाभि पर सरसों के तेल को रख सकते है। नाभि पर तेल रखने से दिमाग शांत और तनाव कम होता है।

नाभि में तेल कैसे डाले?

सरसों के तेल को पहले हल्का सा गर्म करें और नाभि को उंगलियों की मदद से साफ करें। उसके बाद नाभि में तेल डालकर सो जाए।

हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नाभि में डालकर सोएं ये 3 तेल, मिलेंगे कमाल के फायदे