Benefits of saffron: केशर से कर सकते हैं भाग्य का उदय, होता है धनलाभ


By Anil Tomar2022-12-26, 15:20 ISTnaidunia.com

केशर से होता है स्वास्थ्य लाभ

केशर कई बीमारियों में दवा का काम करता है। सामान्य तौर पर इसका उपयोग करने से स्वास्थ्य लाभ होता है।

गुरु भी देने लगता है शुभ फल

यदि आपकी कुंडली में गुरु अशुभ फल दे रहा है तो केशर को गुरुवार को खीर में डालकर सेवन करने से शुभ फल प्राप्त होता है।

केशर का तिलक

केशर का तिलक लगाने से भगवान शिव, श्रीहरि विष्णु, गणेशजी व लक्ष्मी जी प्रशन्न होते हैं। घर में धन संपत्ति व खुशी आती है।

कमजोर चंद्रमा भी देता है शुभ फल

किसी की कुंडली में यदि चंद्रमा कमजोर है और अशुभ फल दे रहा है तो चांदी की ठोस गोली को केशर के साथ रखने पर शुभ फल मिलने लगता है।

दांपत्य जीवन के क्लेश होता है दूर

दांपत्य जीवन में यदि पति पत्नी के बीच में विवाद है तो केशर से भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाद दूर हो जाता है।

कोडि़यों के साथ रखन से रुकता है पैसा

यदि घर में पैसा नहीं टिकता है तो सात सफेद कौडि़यों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर रखने से घर में पैसा रुकता है।

prevention of migraine : बच्चों व बड़ों के आधे सिर में दर्द/माइग्रेन/ की समस्या