केशर कई बीमारियों में दवा का काम करता है। सामान्य तौर पर इसका उपयोग करने से स्वास्थ्य लाभ होता है।
यदि आपकी कुंडली में गुरु अशुभ फल दे रहा है तो केशर को गुरुवार को खीर में डालकर सेवन करने से शुभ फल प्राप्त होता है।
केशर का तिलक लगाने से भगवान शिव, श्रीहरि विष्णु, गणेशजी व लक्ष्मी जी प्रशन्न होते हैं। घर में धन संपत्ति व खुशी आती है।
किसी की कुंडली में यदि चंद्रमा कमजोर है और अशुभ फल दे रहा है तो चांदी की ठोस गोली को केशर के साथ रखने पर शुभ फल मिलने लगता है।
दांपत्य जीवन में यदि पति पत्नी के बीच में विवाद है तो केशर से भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाद दूर हो जाता है।
यदि घर में पैसा नहीं टिकता है तो सात सफेद कौडि़यों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर रखने से घर में पैसा रुकता है।