मलासन योग मुद्रा में बैठने के फायदे


By Arbaaj24, Jun 2025 03:10 PMnaidunia.com

मलासन योग मुद्रा में बैठने शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए इस मुद्रा में बैठने के कुछ शानदार फायदे जानते हैं-

मलासन की विधि

इस आसन को करने के लिए पैरों को फैलाकर घुटनों को मोड़कर और कूल्हों को नीचे करके स्क्वाट पोजीशन में बैठ जाए।

पाचन में सुधार

मलासन मुद्रा में बैठने से पाचन में सुधार होता है। खासकर, कब्ज की समस्या में यह आसन फायदेमंद होता है। मलासन करने से पेट अच्छी तरह से साफ होता है।

घुटने की हड्डियां मजबूत

मलासन योग मुद्रा में बैठने से घुटने की हड्डियां मजबूत होती है। दरअसल, इस आसन को करने से हड्डियों पर असर पड़ता है।

पीठ दर्द से राहत

अगर आपके पीठ के नीचले हिस्से में दर्द रहता हैं, तो मलासन करना चाहिए। मलासन मुद्रा में बैठने से पीठ का दर्द कम होता है।

मांसपेशियां मजबूत

नियमित रूप से मलासन योग मुद्रा में बैठने से मांसपेशियां मजबूत होती है। मलासन पैरों, जांघों, पिंडलियों और ग्लूट्स को मजबूत करती है।

मानसिक स्थिरता में सुधार

मानसिक स्थिरता को सुधारने के लिए भी मलासन मुद्रा में बैठना चाहिए। मलासन योग मुद्रा में बैठने से मानसिक स्थिरता बढ़ती है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मेंटल हेल्थ की जानी दुश्मन होती हैं ये 5 आदतें