चिचिंडा खाया है कभी आपने? पेट से जुड़ी कई बीमारियां होती हैं दूर


By Prakhar Pandey02, Aug 2023 10:58 AMnaidunia.com

सांप जैसी सब्जी

आज एक ऐसी सब्जी के बारे में जानकारी देंगे, जो सांप जैसा दिखता है। यह सब्जी स्वाद में भी बेहतरीन लगती है।

उपज के दौरान

यह सब्जी जब खेतों में उपज के दौरान लटकता है, तो दिखने में सांप जैसा लगता है। इसे अंग्रेजी में स्नेक गार्ड कहते हैं।

अलग-अलग सब्जियां

गांवों में किसान अलग-अलग तरह की सब्जियां उगाते हैं जिसमें से एक यह भी है। गांवों में इसे चिचिंडा नाम से जानते हैं।

औषधीय गुण

चिचिंडा की सब्जी भूख को बढ़ाने वाले होते हैं। इसके फल, पत्ते, फूल, जड़ आदि का इस्तेमाल औषधि के रूप में होता है।

20 किलो उत्पादन

किसानों का कहना है कि 4 से 5 दिनों में इसका उत्पादन लगभग 20 किलो तक होता है, जो महीने में सवा क्विंटल तक हो जाता है।

कम आती है लागत

किसानों का इस सब्जी को लेकर कहना है कि इसकी लागत बहुत कम आती है। इसपर करीब 5 हजार रुपए का खर्च आता है।

गर्म होती है सब्जी

यह सब्जी 2 से ढाई फीट तक लंबा होता है इससे बनी सब्जी की तासीर गर्म होती है। प्रोटीन से भरपूर इसकी सब्जी बहुत टेस्टी होती है।

चर्म रोग में गुणकारी

चिचिंडा की सब्जी वात- पित्त को नियंत्रित करने का काम करता है। ऐसा माना जाता है कि इसके सेवन से चर्म रोग जैसी समस्या दूर होती है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीरियड्स में जरूर खाएं ये 4 फूड्स