सुबह उठते 1 मिनट तक देखें सूर्य की रोशनी, मिलेंगे ये लाभ


By Prakhar Pandey31, Aug 2023 12:33 PMnaidunia.com

धूप में बैठना

सूरज धूप शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह विटामिन डी के साथ-साथ कई सारी चीजों को बॉडी में भर देता है।

रोजाना धुप में

अगर आप मॉर्निंग उठकर धुप में एक मिनट के लिए भी बैठ जाएं, तो ये आपके बॉडी में ब्लड शर्कुलेशन को बढ़ा देता है।

सूरज की पहली किरण

सूरज की पहली किरण से ब्लड में ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है साथ ही चेहरा खिला हुआ और ग्लोइंग दिखने लगता है। इसलिए रोजाना सुबह 1 मिनट धुप सेकें।

पिंपल और एक्ने

सूरज की पहली किरण आपकी त्वचा के पिंपल और एक्ने की समस्या को दूर करने में मददगार। इससे ज्यादा नेचुरल उपाय कोई नहीं हो सकता।

एक्जिमा ठीक

एक्जिमा के मरीजों के लिए सूरज की किरण एक रामबाण की तरह है। जो इस समस्या से परेशान हैं उन्हें रोजाना एक मिनट तक सूरज का दूध सेंकें।

विटामिन डी के साथ कई फायदे

सूरज की पहली किरण न की सिर्फ विटामिन डी बल्कि कई सारे फायदे आपकी बॉडी को दे सकती है। इसलिए इस उपाय को बेहतर माना गया है।

ब्लड शर्कुलेशन

सूरज की किरणे ब्लड शर्कुलेशन को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा को ग्लो करने का काम भी करता है। रोजाना 1 मिनट धुप में बैठने की कोशिश करें।

बॉडी में मेलाटोनिन

एक रिपोर्ट के मुताबिक सूरज की पहली किरण में बैठने से बॉडी में मेटालोनिन का निर्माण होता है। जो तनाव को कम करने में सहायक होता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Irregular Periods से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे