आज के समय में सफेद बालों की समस्या तेजी से बढ़ती देखने को मिल रही है। लेकिन आप घबराएं नहीं, आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे सफेद बालों को काला करने में मदद मिलेगी।
सिर के सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल और आंवला पाउडर लाभदायक है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाने में मदद करते हैं।
इस पाउडर को बनाने के लिए आपको 2 टेबलस्पून आंवला पाउडर और 4-5 टेबलस्पून नारियल तेल लेना है।
सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल डालें और हल्की आंच पर उसे गर्म होने दें। फिर उसमें आंवला पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिलाएं और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आपका तेल इस्तेमाल के लिए तैयार है।
आंवला पाउडर और नारियल तेल लगाने के फायदेस तेल को सप्ताह में दो बार लगाने से सफेद बालों को काला करने में मदद मिलती है। आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को नेचुरल रूप से काला करते हैं।
बालों को मजबूत बनाने में यह तेल आपकी मदद कर सकता है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और उन्हें टूटने से बचाने में मदद मिलती है।
आंवला पाउडर और नारियल तेल बालों में लगातार लगाने से बालों में नेचुरल शाइन लाने में मदद मिलती है।
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस तेल को लगा सकते हैं। इससे बालों में मौजूद डैंड्रफ को साफ करने में मदद मिलती है।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com