एशियाई देशों में सदियों से लोग स्किन केयर में चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं। कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर भी चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है।
चावल का पानी त्वचा को नेचुरल ग्लो लाता है। साथ ही साथ यह त्वचा पर मौजूद बड़े पोर्स को भी हल्का करने में मदद करता है।
चावल के पानी में विटामिन-बी, सी और एंटीऑक्सीडेंट काफी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनते हैं।
चावल का पानी बनाने के लिए चावल को हल्का उबाले और बचे हुए पानी को एक कंटेनर में निकाल दें। इसके बाद इसे कुछ देर ठंडा होने दें।
चावल के पानी को रोजाना कॉटन की सहायता से अपने चेहरे पर लगाए। यह त्वचा को चमकदार बनाता है और छिद्रों को बंद करता है।
चावल के पानी में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
दिन में दो बार चावल के पानी से चेहरा धोएं। यह स्किन में जमी सारी गंदगी हटाकर उसे साफ और फ्रेश रखता है।
चावल का पानी त्वचा को डीप हाइड्रेशन देता है। इससे स्किन हेल्दी और काफी ज्यादा ग्लोइंग दिखाई देती है।
इस तरह आप ही रोजाना चावल के पानी का इस्तेमाल करके घर पर ही अपने चेहरे को चमकदार और निखार सकते हैं। इसी तरह की लाइफ स्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें NAIDUNIA.COM के साथ