सर्दियों में अक्सर लोगों को रूखी और बेजान त्वचा परेशान कर देती है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें लगाते हैं। चलिए जानते हैं कि इन परेशानियों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं?
सर्दियों में स्किन पर विटामिन ई और एलोवेरा लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। यह हमें स्किन की कई परेशानियों से बचाने में मदद करती हैं। यह रेमेडी सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा में जान भर देती है।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई रोजाना चेहरे पर लगाने से स्किन का मॉइस्चर लॉक रहता है। यह रूखी और मुलायम त्वचा को चमकदार बनाता है।
सर्दियों में स्किन के फटने और सूखने की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एलोवेरा और विटामिन ई को मिक्स करके लगाने से स्किन रिपेयर होती है।
विटामिन ई एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है, इससे चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इसे रोजाना लगाने से स्किन लचीली दिखती है।
इस मिश्रण को रोजाना लगाने से खुजली से छुटकारा मिलता है। यह स्किन से जमी गंदगी को हटाने में भी मदद करती हैं।
विटामिन ई और एलोवेरा का रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन पर हो रहे दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलता है। यह टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
रात को सोने से पहले 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकाल लें। इसे मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। अगली सुबह चेहरा धो लें।
इस तरह आप भी रोजाना इस मिश्रण का इस्तेमाल कर इन फायदों को उठा सकती हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com