डिनर के बाद सिर्फ 10 मिनट टहलने से मिलेंगे 7 फायदे


By Prakhar Pandey21, Jul 2023 02:08 PMnaidunia.com

डिनर

रात के समय डिनर के बाद वॉक करना बेहद अच्छा माना जाता है। आइए जानते है डिनर के बाद टहलने से होने वाले 7 फायदों के बारे में।

वजन

खाने के बाद वाकिंग करने से कैलोरी बर्न करने में भी काफी मदद मिलती है। साथ ही वॉकिंग करने से आपका वजन भी नहीं बढ़ता है।

मेटाबॉलिज्म

डिनर के बाद वाकिंग करने से आपका मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है। साथ ही इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

अच्छी नींद

खाने के बाद एक्सरसाइज करने से अच्छी नींद आती है। वॉकिंग से न सिर्फ नींद अच्छी आती है बल्कि एंजायटी भी कम होती है और बॉडी रिलैक्स हो जाती है।

स्ट्रेस लेवल

वॉकिंग से इंडफ्रिन हार्मोन रिलीज होते है। यह एक प्राकृतिक मूड बूस्टिंग हार्मोन होता है, जो बॉडी को एंजाइटी और स्ट्रेस से दूर होता है।

डाइजेशन

खाने के बाद 10 मिनट भी बाहर टहलने से आपका खाना आसानी से पच जाता है। डाइजेशन की समस्या से बचे रहने के लिए भी लोग वॉकिंग करते है।

ब्लड शुगर

समय पर रात का खाना खाकर वाकिंग करने से ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है। खाने के बाद वॉकिंग से इंसुलिन की सेंसटिविटी भी ठीक रहती है।

क्रिएटिविटी

खाने के बाद वाकिंग करने से आपकी रचनात्मकता भी बढ़ती है। वाकिंग करने से दिमाग में नए विचार भी आते है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक कप लौंग की चाय दिलाएगी सर्दी-जुकाम से मुक्ति