सोने से पहले पैर धोने से क्या होता है?


By Sahil16, Feb 2024 01:20 PMnaidunia.com

पैर धोना

शरीर को साफ रखना बैक्टीरिया से बचने के लिए जरूरी है। ठीक इसी तरह पैरों से जुड़े रोगों से बचने के लिए उनकी सफाई का ध्यान रखें।

रात को पैर धोना

खासकर रात के समय पैर धोना बेहद आवश्यक होता है। बिस्तर पर पैर धोकर न जाने से ओवरऑल हेल्थ को कई तरीके से नुकसान पहुंच सकता है।

पैर धोकर क्यों सोना चाहिए?

दिनभर जूते पहनकर रहने से पैरों में पसीना आता है। यदि रात को पैर धोएं बगैर बिस्तर पर लेट जाते हैं तो बैक्टीरिया बनने का खतरा बना रहता है।

धूल और कीटाणुओं का चिपक जाना

हमारे पैर सबसे ज्यादा फर्श के संपर्क में आते हैं। इस वजह से पैरों पर धूल और कीटाणु चिपक जाते हैं। वहीं, सोते समय यही कण नाक में प्रवेश करके पूरी हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते हैं।

पैरों से जुड़ी नहीं होगी बीमारी

रात के समय बिस्तर पर जाने से पहले पैर धोकर जाना जरूरी है। ऐसा करने से पैरों से जुड़े रोगों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

संक्रमण का खतरा नहीं रहता

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पैरों पर मौजूद कीटाणु साफ करने से कई प्रकार के संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है। इस वजह से बिस्तर पर लेटने से पहले पैर जरूर धोएं।

डायबिटीज के मरीज जरूर धोएं पैर

डॉक्टर के मुताबिक, डायबिटीज के मरीजों को फुट हाइजीन रूटीन को अच्छे से फॉलो करना चाहिए। ऐसा न करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

नींद आने में दिक्कत

यदि आपको रात के समय नींद आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो बिस्तर पर जाने से पहले पैर जरूर धोएं।

यहां हमने पैर धोने के महत्व के बारे में थोड़ी बात की। स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी ही कुछ अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए बदलें ये 5 आदत