स्फटिक की माला पहनने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान


By Arbaaj15, Nov 2023 06:37 PMnaidunia.com

स्फटिक माला

स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी, निर्मल पत्थर होता है जो कि सफेद रंग का चमकदार दिखाई देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्फटिक की माला काफी चमत्कारी होती है।

फायदे

स्फटिक की माला को धारण करना व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसकी माला आपकी कई परेशानियों का हल कर सकता हैं।

धन की प्राप्ति

अगर आर्थिक समस्या से जूझ रहे है, तो स्फटिक की माला फायदेमंद हो सकती है। ज्योतिष अनुसार स्फटिक की माला धारण करने से धन की प्राप्ति होती है।

सुख-शांति

अगर घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते है, तो स्फटिक की माला को धारण करें। इसको पहनने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

समस्याओं से राहत

स्फटिक की माला को धारण करने से समस्याएं दूरी रहती है। स्फटिक की माला आपको आने वाली परेशानियों से बचा सकता है।

सेहत के लिए फायदेमंद

मान्यताओं के अनुसार अगर पुरुष या स्त्री स्फटिक की माला को धारण करती है, तो सेहत बेहतर रहती है।

भूत-प्रेत से मुक्ति

अगर आपको भूत-प्रेत से डर लगता है, तो स्फटिक की माला को गले में पहन सकते है। इस माला को धारण करने से भूत-प्रेत कोसों दूर सकते है।

मन को शांति

यदि आपका मन शांति नहीं रहता है, तो स्फटिक की माला को धारण करें। इस माला को धारण करने से मन शांत होता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Indian Marriages: कितनी पुरानी हैं शादियों में सिंदूर लगाने की प्रथा?