हाथ में अलग-अलग धातु का कड़ा पहनने के फायदे


By Sahil14, Mar 2024 11:41 AMnaidunia.com

हाथ में कड़ा धारण करना

आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर लोग हाथ में कड़ा पहनते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कड़े पहनने के फायदे को लेकर विस्तार में जानकारी दी गई है।

अलग-अलग धातु के कड़े

सोने से लेकर चांदी समेत कई अन्य धातुओं के कड़े लोग धारण करते हैं। आज बात कर रहे हैं कि अलग-अलग धातु के कड़े पहनने के क्या फायदे होते हैं।

सोने का कड़ा

ज्योतिष में बताया गया है कि सोने का कड़ा पहनने से इंसान के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। माना जाता है कि इस कड़े को पहनने से सरकारी नौकरी पाने की इच्छा भी पूरी हो जाती है।

चांदी का कड़ा

शास्त्रों में चांदी को शांति का प्रतीक माना जाता है। चांदी का कड़ा पहनने से मन शांत होता है और सभी कार्यों में एकाग्रता बढ़ जाती है।

तांबे का कड़ा

ज्योतिषाचार्यों की राय है कि तांबे का कड़ा उन लोगों को पहनना चाहिए, जिनके कारोबार और नौकरी में लगातार कोई बाधा आ रही है।

पीतल का कड़ा

आयुर्वेद में पीतल की धातु का बड़ा महत्व माना जाता है। पीतल का कड़ा पहनने से पेट से जुड़ी परेशानी दूर होती है और गुरु ग्रह प्रबल होता है।

अष्टधातु का कड़ा

यदि आप सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी चाहते हैं तो अष्टधातु का कड़ा धारण करें। माना जाता है कि ये कड़ा इंसान की किस्मत चमकाने का काम भी करता है।

लोहे का कड़ा

नजर दोष से परेशान रहने वालों को लोहे का कड़ा पहनना चाहिए। बता दें कि लोहे की धातु को मेहनत के साथ जोड़कर भी देखा जाता है।

हाथ में अलग-अलग धातु के कड़े पहने के फायदों को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर बैठे कर सकते हैं आप रामलला के दर्शन