कई लोग धार्मिक वजहों से या अन्य कारणों से हाथ, पैर और कमर पर धागे बांधते है। आइए जानते है कमर पर पीला धागा बांधना चाहिए या नहीं?
हाथ और पैरों में धागा पहनने के पीछे की वजह खुद को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना होता है। कमर पर भी धागा बांधा जाता है।
कमर पर काला या लाल रंग का धागा ही बांधना चाहिए। लेकिन कुछ लोग कमर पर पीला धागा भी बांध लेते है। ज्योतिष शास्त्र में कमर पर पीला धागा पहनने को लेकर खास टिप्पणी की है।
पीले रंग का संबंध गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में पीले रंग का उपयोग करते वक्त भी सावधानी बरती जाती है। इसे पहनने से पहले ज्योतिषी से खास सलाह लेनी चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र में, कमर पर पीले धागे को बांधना गलत माना गया है। कमर के नीचे पीले रंग का धागा पहनने से गुरु ग्रह कमजोर हो जाता है।
पीला धागा बांधना काफी अच्छा माना जाता है। बस धागे पहनने का स्थान ठीक होना चाहिए। अगर धागे को सही स्थान पर पहना जाए तो इसके अच्छे परिणाम भी मिलता है।
पीले धागे को बांधना सही होता है। इसे आप कलाई या बाजू पर भी बांध सकते है। ऐसा करने से आपका गुरु मजबूत होता है।
धन की कमी होने पर पीले धागे को कलाई या बाजू पर बांध लें। गुरु ग्रह के मजबूत होने धन और भाग्य चमक जाता है। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है।