कमर पर पीला धागा बांधने से मिलेंगे ऐसे परिणाम


By Prakhar Pandey14, Jan 2024 08:44 AMnaidunia.com

हाथ और पैरों में धागे

कई लोग धार्मिक वजहों से या अन्य कारणों से हाथ, पैर और कमर पर धागे बांधते है। आइए जानते है कमर पर पीला धागा बांधना चाहिए या नहीं?

धागा पहनने के कारण

हाथ और पैरों में धागा पहनने के पीछे की वजह खुद को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना होता है। कमर पर भी धागा बांधा जाता है।

कमर पर इस रंग का धागा

कमर पर काला या लाल रंग का धागा ही बांधना चाहिए। लेकिन कुछ लोग कमर पर पीला धागा भी बांध लेते है। ज्योतिष शास्त्र में कमर पर पीला धागा पहनने को लेकर खास टिप्पणी की है।

गुरु ग्रह

पीले रंग का संबंध गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में पीले रंग का उपयोग करते वक्त भी सावधानी बरती जाती है। इसे पहनने से पहले ज्योतिषी से खास सलाह लेनी चाहिए।

कमजोर होता है गुरु

ज्योतिष शास्त्र में, कमर पर पीले धागे को बांधना गलत माना गया है। कमर के नीचे पीले रंग का धागा पहनने से गुरु ग्रह कमजोर हो जाता है।

बांधने का स्थान

पीला धागा बांधना काफी अच्छा माना जाता है। बस धागे पहनने का स्थान ठीक होना चाहिए। अगर धागे को सही स्थान पर पहना जाए तो इसके अच्छे परिणाम भी मिलता है।

कलाई या बाजू पर बांधे धागा

पीले धागे को बांधना सही होता है। इसे आप कलाई या बाजू पर भी बांध सकते है। ऐसा करने से आपका गुरु मजबूत होता है।

आर्थिक स्थिति

धन की कमी होने पर पीले धागे को कलाई या बाजू पर बांध लें। गुरु ग्रह के मजबूत होने धन और भाग्य चमक जाता है। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर की इस दिशा में बैठकर करें पढ़ाई, मिलेगी मनचाही सफलता