Bergamot Oil: त्वचा के दागों को कर देता है छूमंतर, ये हैं अन्य फायदे


By Sandeep Chourey03, Mar 2023 02:13 PMnaidunia.com

नींबू जैसा फल है बर्गमोट

बर्गमोट एक फल होता है, जो खट्टा और कड़वा होता है। यह नींबू की तरह दिखता है। इसका उपयोग सौंदर्य उत्पाद बनाने में भी किया जाता है।

बर्गमोट के फायदे

बर्गमोट तेल को खाने और ड्रिंक्स में फ्लेवर के रूप में भी उपयोग किया जाता है। यहां जानें बर्गमोट से होने वाले फायदों के बारे में -

फूड प्वाइजनिंग

फूड प्वाइजनिंग होने बर्गमोट कारगर औषधि है। इसमें में लिनालूल नामक तत्व पाया जाता है, जो फूड प्वाइजनिंग को बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है।

जल्दी भरता है घाव

यह त्वचा के रोगों जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, जलन, मुँहासे, चकत्ते और दाद आदि सभी के इलाज के लिए फायदेमंद होता है।

त्वचा को करें दागमुक्त

बर्गमोट में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ रखने का कार्य करते हैं। सैनिटाइजर के रूप में भी किया जा सकता है।

कोलेस्ट्रोल में फायदेमंद

बर्गमोट में कुछ ऐसे फ्लेवोनॉयड्स होते हैं, जो शरीर में लिपिड के लेवल को कम करने में सहायक होते हैं, जिससे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित होता है।

श्वास नली की सफाई

बर्गमोट की खुशबू से बंद नाक खुल जाती है, साथ ही सांस की नली में जमा हुए बैक्टीरिया भी दूर होते हैं। यह तनाव भी कम करता है।

धूप में न निकलें

बर्गमोट का तेल चेहरे पर लगाकर धूप में बिल्कुल भी ना निकले क्योंकि इससे त्वचा जल सकती है। बर्गमोट तेल की तासीर गर्म होती है।

Beauty Tips: खत्म हो चुका है नेल पेंट रिमूवर, तो इन घरेलू नुस्खों से करें नेलपेंट साफ