शरीर को अंदर से साफ रखने के लिए क्या खाएं?


By Sahil27, Aug 2024 08:00 AMnaidunia.com

शरीर की सफाई करने वाले फूड्स

नहाने से शरीर की बाहरी सफाई हो जाती है, लेकिन बॉडी को अंदर से साफ करने के लिए आपको कुछ हेल्दी फूड्स का सेवन करना होगा।

नींबू पानी पिएं

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए नींबू पानी का सेवन करें। गर्मियों के दिनों में इस ड्रिंक का सेवन करना सेहत के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद होता है।

ताजा फल और सब्जियां

शरीर की अच्छे से सफाई करने के लिए ताजा फल और सब्जियों का सेवन करें। इससे पेट और आंत की सफाई करने के मदद मिलेगी।

अदरक का सेवन करें

अपच की समस्या का सामना करने वालों को अदरक का सेवन करना चाहिए। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इससे शरीर की सारी गंदगी दूर हो जाती है।

दही खाएं

पेट को ठंडा रखने के लिए आप दही खा सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दही खाने से पेट की गंदगी साफ होती है।

ग्रीन टी पिएं

वेट लॉस जर्नी के दौरान भी ग्रीन टी पीने की सलाह दी जाती है। इस चाय को पानी से पूरे शरीर की अंदर से सफाई होती है।

फाइबर युक्त फूड्स

ज्यादातर बीमारी पाचन तंत्र के सही से काम न करने की वजह से होती है। अगर डाइट में फाइबर युक्त फूड्स शामिल करेंगे तो यह समस्या दूर हो जाएगी।

हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं

पोषक तत्वों से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जियों को भी डाइट में शामिल करें। इससे ओवरऑल हेल्थ को लाभ मिलेगा और शरीर स्वस्थ रहेगा।

यहां हमने जाना कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या खाना चाहिए। इस तरह की अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कॉफी को इन तरीकों से बना सकते हैं हेल्दी