फ्लैट पेट के लिए रोज 6 मिनट करें ये एक्सरसाइज


By Sahil13, Feb 2024 12:58 PMnaidunia.com

फ्लैट पेट

पेट की चर्बी को कम करने के लिए डाइट और फिटनेस रूटीन को फॉलो करना पड़ता है। यदि आप फ्लैट पेट चाहते हैं तो रोजाना कुछ आसान एक्सरसाइज करें।

एक्सरसाइज जरूर करें

मोटापे से परेशान लोगों को चर्बी कम करने के लिए कुछ एक्सरसाइज करनी चाहिए। रोजाना चंद मिनटों तक इन एक्सरसाइज को करने से आपका वजन जल्दी कम हो जाएगा।

बाइसिकल क्रंच

यह एक्सरसाइज मेट पर लेटकर की जाती है। इसका नियमित अभ्यास करने से पेट की चर्बी को मोम की तरह पिघलाया जा सकता है।

सिट-अप्स

रोजाना सिट-अप्स लगाने से भी फ्लैट पेट पाने की चाहत पूरी हो सकती है। सिट-अप्स लगाने के लिए मेट पर पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों को सिर पर रखें।

लेग रेज

इस एक्सरसाइज को भी अपने वर्कआउट रूटीन का हिस्सा बना लें। रोजाना लेग रेज करने से बैली फैट पर अच्छा असर देखने को मिलेगा।

लेग इन एंड आउट

बता दें कि यह एक्सरसाइज लेक रेज का ही एक वर्जन है। इसका नियमित अभ्यास करने से भी आपको पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है।

माउंटेन क्लाइंबर एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने से कैलोरी बर्न करने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। यही वजह है कि फ्लैट पेट के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स माउंटेन क्लाइंबर एक्सरसाइज को करने की सलाह देते हैं।

एल्बो प्लैंक

पेट की मसल्स को मजबूती देने का काम यह एक्सरसाइज करती है। एल्बो प्लैंक करने से कमर दर्द का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी डैमेज होने पर दिखते हैं ये लक्षण