किडनी डैमेज होने पर दिखते हैं ये लक्षण


By Arbaaj13, Feb 2024 08:17 AMnaidunia.com

किडनी

शरीर में किडनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर किडनी डैमेज हो जाए, तो स्वस्थ रह पाना मुश्किल होता है।

किडनी डैमेज लक्षण

अधिकांश लोगों किडनी की समस्याएं से देशभर में जूझ रहे है, लेकिन ऐसे कई लोग भी है जिनकी किडनी डैमेज हो जाती है पर पता नहीं चल पाता है। आइए जानते किडनी डैमेज के बाद शरीर में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।

पेशाब अधिक आना

यदि आप दिनभर में 8-10 बार पेशाब करने जाते है, तो यह किडनी डैमेज क संकेत हो सकता है। ऐसे होने पर डॉक्टर के पास जाएं।

भूख न लगना

किडनी डैमेज की एक निशानी यह भी होती है कि व्यक्ति को कम भूख लगती है जिसके कारण शरीर का वजन भी कम होने लगता है।

नींद न आना

यदि आपको नींद आने में समस्या होती है, तो यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। जिन लोगों की किडनी डैमेज होने लगती हैं, तो नींद आने में परेशानी होती है।

पैरों में सूजन

किडनी खराब होने पर पैर भी सूजन लगते है क्योंकि शरीर में सोडियम जमाने लगता है जिस कारण पैर सूजने लगते है।

थकान महसूस

किडनी खराब होने का एक संकेत यह भी माना जाता है कि व्यक्ति के शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होती है।

लाइफस्टाइल की खबरों पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहीं झड़ेंगे बाल, करी पत्ता के साथ लगाएं ये चीजें