दिल का ख्‍याल रखती हैं खाने की ये चीजें


By Sahil29, Jun 2024 02:00 PMnaidunia.com

डाइट को हेल्दी बनाएं

वर्तमान समय में हार्ट अटैक के हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें।

हरी सब्जियां खाएं

दिल की सेहत के लिए हरी सब्जियों को खाना बेहद लाभदायक होता है। अगर डाइट में पालक, शिमला मिर्च और हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करेंगे तो हृदय बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

साबुत अनाज

कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के लिए साबुत अनाज खाएं। इसके लिए डाइट में ओट्स, स्प्राउट्स, ब्राउन राइस जैसी चीजों को शामिल करें।

ड्राई फ्रूट्स और सीड्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स और सीड्स का सेवन करना अच्छा होता है। इतना ही नहीं, ये ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद करते हैं।

ग्रीन टी पिएं

आमतौर पर लोगों को लगता है कि वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीनी चाहिए। खैर, इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन करने से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

एवोकाडो

शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही, दिल की सेहत के लिए भी एवोकाडो लाभकारी है। इसका सेवन करने से हृदय रोगों को रोकने में काफी हद तक मदद मिलती है।

सेब खाएं

हार्ट संबंधी रोगों के खतरे को कम करने के लिए सेब खाएं। इस फल को खाने के कई अन्य लाभ भी सेहत को मिलते हैं। इसके अलावा, कुछ खट्टे फलों का सेवन भी हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी को सलाह के तौर पर देखने की भूल न करें। किसी भी चीज को खाने से पहले एक्सपर्ट्स से हमेशा सलाह लें।

यहां हमने हेल्थ के लिए कुछ फायदेमंद फूड्स को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फेफड़ों को स्वस्थ बनाती हैं ये एक्सरसाइज