ज्योतिष में हर ग्रह के अपने रत्न या स्टोन होते हैं, जिसका असर हर व्यक्ति पर अलग तरह से होता है।
कुछ ऐसे रत्न होते हैं जिन्हें पहनने से भाग्य बदल जाता है और चमत्कारिक रूप से लाभ मिलता है।
बस आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपने अंगुली में सिर्फ एक ही तरह का रत्न पहना हो।
इस रत्न को पहनने से सुख, समृद्धि, पुत्र कामना, विवाह एवं आध्यात्मिक समृद्धि की मनोकामना पूर्ण होती है।
यह जातक में आध्यात्मिक शक्ति, शांति या विद्या को भी बढ़ाता है और इससे आयु में वृद्धि होती है।
यह बुध ग्रह का रत्न है। इसे पहनने से अन्न, धन और सुयोग्य संतान में वृद्धि होती है। पन्ना धारण करने से वाणी प्रभावशाली हो जाती है।
टाइगर स्टोन को पहनने से व्यक्ति में पराक्रम का संचार होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है। हर तरह की मुश्किलों का सामना करने का साहस पैदा होता है।
नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए इसे पहनना लाभदायक रहता है। यह पॉजिटिव सोच और अच्छी किस्मत को प्रमोट करता है।
इस रत्न को पहनने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें। आध्यात्मिक से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com