पुलवामा अटैक में शहीद हुए सेना के 40 जवानों के नाम


By Farhan Khan2023-02-11, 11:11 ISTnaidunia.com

पुलवामा आतंकी हमला

14 फरवरी के दिन जहां प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मनाते हैं वहीं इसी दिन पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 40 जांबाजों की शहादत को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी देता है।

जख्‍म और दर्द

पुलवामा आतंकी हमले को आने वाली 14 फरवरी को चार साल हो जाएंगे पर इसके जख्‍म और दर्द आज भी ताजा हैं।

350 किलो विस्फोटक

14 फरवरी, 2019 को दोपहर के करीब 3.30 बजे कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के समूह से आंतकियों की 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी टकराई।

40 जवान शहीद

जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और मौके पर ही भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे।

उत्तर प्रदेश

भारत की आन और शान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 40 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत थे।

ये रहे नाम

शहीद अजीत कुमार, 115 बटालियन, उत्तर प्रदेश और शहीद जवान तिलक, 76 बटालियन, हिमाचल प्रदेश और शहीद पंकज त्रिपाठी, 53 बटालियन, उत्तर प्रदेश

नाम

शहीद अवधेश यादव, 45 बटालियन, उत्तर प्रदेश और राम वकील माथुर, 176 बटालियन, उत्तर प्रदेश और शहीद वीरेंद्र सिंह, 45 बटालियन, उत्तराखंड

शहीदों के नाम

शहीद अमित कुमार, 92 बटालियन, उत्तर प्रदेश और शहीद प्रदीप कुमार, 21 बटालियन, उत्तर प्रदेश और शहीद अश्विनी कुमार, 45 बटालियन, मध्य प्रदेश

जुड़े रहिए

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहिए naidunia.com के साथ

कब्ज की समस्या से हैं परेशान, किचन की चीजों में छिपा है समाधान