सर्दियों के दिनों में स्किन का ड्राई होना आम परेशानी है। ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए स्किन केयर रूटीन में आपको कुछ बदलाव करने होंगे।
ग्लोइंग फेस के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। खैर, चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए आप एक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऑयल आपकी स्किन को चमकदार बनाने में मददगार है। जोजोबा ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।
जोजोबा ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। इस वजह से आपको स्किन संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ड्राइनेस से बचने के लिए भी आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं और हाइड्रेट रखने में भी मददगार है।
यह ऑयल स्किन की नमी को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही, मुंहासों और पिंपल्स की परेशानी से भी आपको राहत मिलती है।
जोजोबा ऑयल एंटी एजिंग भी है। इसमें मौजूद गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में भी आपकी मदद करते हैं। वहीं, स्किन डिसीज से भी आपका बचाव होता है।
इस ऑयल की खास बात है कि यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर भी है। बैलेंस को बिगाड़े बगैर जोजोबा ऑयल चेहरे की गंदगी को हटा देता है।