Vastu Tips: ऑफिस में रखें ये पौधे, मिलेगी खूब तरक्की
By Arbaaj
2023-04-25, 14:28 IST
naidunia.com
वास्तु
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व हैं। वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में खूब उन्नति मिलती है।
पौधे
कई बार ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में ऑफिस में इन पौधों को जरूर रखें।
स्नेक
वास्तु के अनुसार ऑफिस में स्नेक का प्लांट रखने से वातावरण शुद्ध बना रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
चाइनीस मनी ट्री
ऑफिस में चाइनीस मनी ट्री रख सकते है। इस पौधे को ऑफिस में रखने से जीवन में काफी कामयाबी मिलती है।
रबड़ प्लांट
रबड़ प्लांट देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। इस पौधे को ऑफिस में रखने से ऑफिस लाइफ में शांति बनी रहती है।
बैम्बू
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में बैम्बू का प्लांट लगाने से कॉन्फिडेंस लेवल तेजी से बढ़ता है। इस पौधे को पूर्व दिशा में रखें।
मनी प्लांट
यदि आपके नौकरी की उन्नति में बाधाएं पैदा हो रही हैं तो अपने डेस्क पर मनी प्लांट का पौधा रखें। इससे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से बाधाएं दूर होती हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Vastu Tips: किराए के घर में इन चीजों का रखें ध्यान
Read More