Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखेंगे टीवी, नहीं होगा क्लेश
By Prakhar Pandey2023-03-31, 16:14 ISTnaidunia.com
एंटरटेनमेंट
टीवी घर में एंटरटेनमेंट का साधन होता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि वास्तु के हिसाब से इसको सहीं दिशा में नही लगाने से कई नुकसान भी हो सकते हैं?
वास्तु शास्त्र
वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज का घर में रहने वाले लोगों पर प्रभाव होता हैं। घर में उपलब्ध हर चीज से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।
टीवी का प्रभाव
टीवी को घर में गलत तरीके से रखने से घर के लोगों के स्वास्थय और जीवन पर बुरी तरह फर्क पड़ता हैं। इसलिए टेलीवीजन हमेशा वास्तु के हिसाब से ही घर में फिट करें।
दिशा
दक्षिण-पश्चिम दिशा में टीवी को न रखें ,ऐसा करने से टीवी के जल्द खराब होने की संभावनाएं होती है और घर वाले सिर्फ टीवी देखने में वय्स्त रहते हैं और परिवार के बीच मेल जोल और सामंजस्य कम होता हैं।
सही दिशा
टेलीविजन को दक्षिण-पूर्व(South-East) कोने में रखें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और परिवार के अंदर भी सामंजस्य बना रहेगा।
बेडरूम में रखें टेलीविजन
बेडरूम में आपको टीवी लगाने से बचना चाहिए, हालांकि फिर भी जरूरत महसूस हो तो दक्षिण-पूर्व कोना ही टीवी लगाने की सबसे अच्छी जगह हैं।
घर में क्लेश
टीवी को कभी भी घर के दरवाजे के प्रवेश द्वार के ठीक सामने न लगाएं, ऐसा करने से हमेशा घर में क्लेश रहता है और परिवार के लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता हैं।
साफ सफाई रखें
टीवी पर धूल ने जमने दे, उसे हमेशा साफ- सुथरा रखें। वहीं टीवी देखते वक्त ज्यादा तेज वाल्यूम न रखें, इससे नेगेटिव एनर्जी आती हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
गर्मियों में सनबर्न से बचने को जरूर खाएं ये फूड आइटम