पैसों से खचाखच भरा रहेगा पर्स, फॉलो करें ये नियम


By Prakhar Pandey14, Oct 2023 08:37 AMnaidunia.com

पर्स रखने के नियम

कुछ लोग शौक के लिए तो वहीं कुछ लोग आदत के चलते हमेशा पर्स अपने साथ रखते हैं। आइए जानते पर्स रखने से जुड़े नियमों के बारे में।

कमाई का पैसा

लोग अपनी मेहनत से कमाए गए पैसे को अक्सर तिजोरी, लॉकर, बैंक आदि के अलावा अपने जेब पर्स में भी रखते है। पर्स में पैसा रखने की वजह रोज खर्च भी होता है।

न रखें ये चीजें

वास्तुनसार पर्स में कभी भी धारदार या नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए। इसके अलावा कटे फटे नोट, हैंड वॉश, पेपर सॉप वगैरा भी नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का आगमन रुक जाता है।

फटा हुआ पर्स

अगर आपका पुराना पर्स फट गया है और फिर भी वह आपके लिए लकी है तो उसे रिपेयर करके भी अपने पास रख सकते है।

राहु होगा कमजोर

फटी पर्स को बिना रिपेयर किए पास रखने से राहु कमजोर होता है। ऐसे में हमेशा अपनी चीजों को ठीक करवा के ही प्रयोग करें।

अलग-अलग रखें नोट और सिक्के

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमेशा अपने पर्स के भीतर सिक्के और नोट अलग-अलग रखने चाहिए। एक ही खाने दोनों को रखने से बचना चाहिए।

पुराना पर्स

कभी भी अपने पुराने पर्स को न फेंके। उसमें चावल के कुछ दाने डालकर कुछ दिनों के लिए रख दें। फिर अपने नए पर्स में उन चावल के दानों को रख लें। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आती हैं।

न खरीदें ये चीजें

पर्स में रखा धन आपकी मेहनत की कमाई होती है। ऐसे में अपवित्र हाथों से उसे बिल्कुल भी न छुएं, वरना घर में पैसा नहीं टिकता हैं और कंगाली आने लगती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आम के पत्तों से करें ये उपाय, मिलेगा छप्परफाड़ पैसा