गर्मियों में बढ़ता है यूरिक एसिड, इन सब्जियों से करें कंट्रोल


By Shailendra Kumar10, Jun 2023 04:46 PMnaidunia.com

शरीर के टॉक्सिन

यूरिक एसिड बॉडी में बनने वाले टॉक्सिन हैं, जिसे किडनी फिल्टर कर यूरीन के जरिए बॉडी से बाहर भी निकाल देता है।

किडनी की परेशानी

लेकिन जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है और किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती, और ये जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है।

प्यूरीन से रहें दूर

आम तौर पर भोजन में प्यूरीन की अधिकता वाले फूड्स का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है।

गर्मी में बढ़ता है यूरिक एसिड

गर्मी में यूरिक एसिड का स्तर तेजी से बढ़ता है। इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ हरी सब्जियों का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

कद्दू

कद्दू में प्यूरीन की मात्रा कम होती है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ये सब्जी सूजन को कम कर, यूरिक एसिड को कंट्रोल करती है।

खीरा

खीरा बॉडी को हाइड्रेट रखता है और हाथ-पैरों में जमा प्यूरीन के क्रिस्टल को तोड़कर यूरीन के जरिए बॉडी से बाहर निकालता है।

परवल

परवल एक वाटर रिच सब्जी है, जो यूरिक एसिड की समस्या को कम करता है। गठिया के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

मशरूम

विटामिन डी से भरपूर मशरूम में बीटा-ग्लूकेन्स पाया जाता है जो जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द को दूर करता है।

वजन घटाना हो या याददाश्त बढ़ाना, जीरा पावडर का करें सेवन