नारियल का तेल बालों के लिए रामबाण माना जाता है। इस तेल को आपने आमतौर पर लोगों को बालों में लगते हुए ही देखा होगा, लेकिन सही तरीका जानते है?
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, एंटी इंफ्लेमेटरी, विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
नारियल का तेल पोषक तत्व से भरपूर तो होता है, लेकिन इसका फायदा जब होता है जब इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें।
नारियल तेल बालों में लगाने से पहले बालों को सही कर लें यानी बाल उलझे हुए न हो। बालों को कंघी से एक बार सही कर लें।
अगर आप नारियल के तेल को हल्का सा गर्म कर लें, तो यह बालों को लिए और फायदेमंद हो सकता है।
तेल गर्म करने के बाद बालों में एक बार अब उंगलियों को फैर लें और फिर हल्का-हल्का तेल लेकर बालों की नारियल तेल से मसाज करें।
नारियल तेल से बालों की कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें। मसाज के बाद कंघी से बालों को अच्छे से झाड़ें।
बालों में इस तरह से नारियल का तेल करने से हेयर ग्रोथ, बालों को मजबूती और ड्राई स्कैल्प से छुटकारा मिल सकता है।