Asia Cup में इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच'


By Sahil23, Aug 2023 03:34 PMnaidunia.com

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रहा है। इसमें एशिया की टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी।

विराट का जलवा

किंग कोहली का जलवा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में है और जब आईसीसी इवेंट या एशिया कप की बात करें तो उनका कद दोगुना बढ़ जाता है।

6 खिताब

एशिया कप में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजता है। अब तक विराट ने एशिया कप में 6 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किए है।

शोएब मलिक

पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज शोएब मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं उन्होंने एशिया कप में 5 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

शहीद अफरीदी

पाकिस्तान के ही पूर्व धुरंधर ऑल राउंडर व कप्तान रह चुके शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में 4 प्लेयर ऑफ़ द मैच जीता है।

कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई बाएं हाथ केबल्लेबाज कुमार संगकारा ने कुल 4 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। उस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

मार्वन अटापट्टू

श्रीलंका के ही पूर्व खिलाड़ी मार्वन अटापट्टू भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर कुल 3 मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup Records: दांव पर होंगे ये 7 बड़े रिकॉर्ड्स