पेट की चर्बी पर जबरदस्त वार करते हैं ये योगासन


By Sahil07, Oct 2024 02:26 PMnaidunia.com

पेट की चर्बी के लिए योगासन

बॉडी को फिट रखने के लिए योग को डेली रूटीन का हिस्सा बना लें। आज कुछ योगासन की बात कर रहे हैं, जो मोटापा कम करने में मददगार होते हैं।

नौकासन करें

पेट की चर्बी कम करने के लिए नौकासन का अभ्यास करना शुरू कर दें। योग एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस आसन का नियमित अभ्यास करने से वजन तेजी से कम होता है। 

कपालभाति प्राणायाम

पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम का अभ्यास नियमित तौर पर करना चाहिए। सुबह के समय इस प्राणायाम को करना ज्यादा लाभदायक माना जाता है।

धनुरासन करें

धनुष की आकृति वाले धनुरासन का अभ्यास करने से भी मोटापा कम होता है। अगर अनहेल्दी चीजों को न खाने के साथ-साथ धनुरासन करेंगे तो वजन कंट्रोल होगा।

वीरभद्रासन करें

यह आसन मोटापा कम करने में अहम भूमिका निभाता है। यह पेट की चर्बी को कम करने में अहम भूमिका अदा करता है।

ताड़ासन करें

बॉडी पोस्चर सुधारने और मेटाबॉलिज्म तेज करने में ताड़ासन मदद करता है। वेट लॉस जर्नी के दौरान इस आसन का अभ्यास करना और ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

पश्चिमोत्तानासन

पाचन तंत्र को सही करने के लिए पश्चिमोत्तानासन को बेहतरीन माना जाता है। इससे पेट संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है।

उत्कटासन

पैरों को मजबूत करने में उत्कटासन मदद करता है। कुल मिलाकर यह आसन पेट की चर्बी को कम करने में भी मददगार साबित होता है।

यहां हमने जाना कि पेट की चर्बी कम करने के लिए किन योगासन का अभ्यास करना चाहिए। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन विटामिन की कमी करें दूर, स्किन पर आएगा ग्लो