बवासीर में फायदेमंद हैं पान के पत्ते, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल


By Arbaaj06, May 2025 11:37 AMnaidunia.com

अगर आप बवासीर के मरीज हैं, तो पान के पत्ते रामबाण साबित हो सकते हैं। आइए इसके इस्तेमाल करने के सही तरीके जानते हैं।

बवासीर की समस्या

बवासीर लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इसके मरीजों को मल त्यागने में काफी दिक्कतें आती है। कई बार तेज दर्द भी होता है, क्योंकि मल कठोर हो जाता है।

बवासीर में पान का पत्ता

बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए पाने के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके पत्तों का उपयोग 3 तरीकों से किया जा सकता है।

पान का पत्ता खाएं

मल त्यागने से पहले 1 पाने के पत्ते में हल्का सा चूना और कत्था लगाकर खाएं। ऐसा करने से बवासीर में लाभ मिलेगा।

पान के पत्ते का पेस्ट

पान के 5 पत्तों को सिलबट्टे पर बिना पानी के पीस लें। उसके बाद पेस्ट को मलद्वार पर लगाएं और कुछ देर के लिए पेट के बल लेट जाएं। ऐसा करने से मलद्वार का सूजन कम होता है।

पत्ते का पानी पिएं

बवासीर वालों के लिए पान के पत्ते का पानी भी फायदेमंद होता है। पत्तों को पानी में डालकर उबालें और फिर सेवन करें।

खाली पेट करें इस्तेमाल

पान का पत्ता खाना या उसका पानी सुबह खाली पेट इस्तेमाल करना चाहिए। मल त्यागने से कम से कम 1 घंटे पहले पान के पत्ते का उपयोग करें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मंदिर में एक से अधिक शंख रखने से क्या होता है?