हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है और इसका पूजा-पाठ में प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कि मंदिर में एक से अधिक शंख रखने से क्या होता है-
शंख को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसे घर में रखने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, घर में वास होता है।
ऐसी मान्यता है कि घर में एक से ज्यादा शंख रखना अशुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति को जीवन में कई समस्या होने लगती है।
माना जाता है कि घर में पूजा के स्थान पर एक शंख रखें। अगर आप दो शंख रखते हैं तो एक का प्रयोग बजाने के लिए करें और दूसरे का प्रयोग न करें।
कहा जाता है कि पूजा के रखें शंख को कभी भी नहीं बजाना चाहिए। शंख बिना मुंह के नहीं बजता है अगर पूजा वाला शंख बजाते हैं तो यह दूषित माना जाता है।
कहा जाता है कि घर में शंख बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
मंदिर में एक से अधिक शंख नहीं रखना से चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM