बेटनी पुदीने के परिवार का ही एक औषधीय पौधा है। इस पौधे को सुखाकर दवाएं बनाने में प्रयोग किया जाता है। इससे नसों का दर्द और तनाव दूर होता है।
इस पौधे को पर्पल बेटनी या वुड बेटनी आदि कई नामों से जाना जाता है। आइए इसके औषधीय फायदों के बारे में जानते हैं -
बेटनी का उपयोग ब्रोंकाइटिस के रोगी के लिए फायदेमंद होता है। दमा के रोगियों को भी इससे लाभ होता है।
सीने में जलन की समस्या के लिए भी यह असरदार औषधि है। इसके उपयोग से गठिया में होने वाला दर्द भी दूर होता है।
यह पौधा मूत्राशय में दर्द और सूजन को भी कम करता है। किडनी की पथरी में भी बेटनी का उपयोग लाभदायक होता है।
मिर्गी रोग में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दस्त की समस्या होने पर भी बेटनी का उपयोग फायदा पहुंचाता है।