पुदीने जैसा होता है बेटनी पौधा, इन बीमारियों में रामबाण दवा


By Sandeep Chourey02, Mar 2023 03:03 PMnaidunia.com

दूर होता है नसों का दर्द

बेटनी पुदीने के परिवार का ही एक औषधीय पौधा है। इस पौधे को सुखाकर दवाएं बनाने में प्रयोग किया जाता है। इससे नसों का दर्द और तनाव दूर होता है।

बेटनी के ये भी फायदे

इस पौधे को पर्पल बेटनी या वुड बेटनी आदि कई नामों से जाना जाता है। आइए इसके औषधीय फायदों के बारे में जानते हैं -

दमा रोगियों के लिए

बेटनी का उपयोग ब्रोंकाइटिस के रोगी के लिए फायदेमंद होता है। दमा के रोगियों को भी इससे लाभ होता है।

सीने में जलन

सीने में जलन की समस्या के लिए भी यह असरदार औषधि है। इसके उपयोग से गठिया में होने वाला दर्द भी दूर होता है।

सूजन कम करता बेटनी

यह पौधा मूत्राशय में दर्द और सूजन को भी कम करता है। किडनी की पथरी में भी बेटनी का उपयोग लाभदायक होता है।

मिर्गी के रोगियों के लिए

मिर्गी रोग में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दस्त की समस्या होने पर भी बेटनी का उपयोग फायदा पहुंचाता है।

ऐसे करें घुंघराले बालों की आसानी से देखभाल