बुध ग्रह गणेश उतस्व के बाद कन्या राशि में प्रवेश करने वाला है। आज हम आपको बताएंगे कन्या राशि के अलावा किन 2 राशियों का राजयोग शुरु होने वाला है।
बुध ग्रह बुद्धि और वैभव का कारक होता है। 1 अक्टूबर से यह ग्रह गोचर बुध की कक्षा के ग्रहों की स्थिति के मुताबिक तीन प्रमुख राजयोग बनेंगे।
कन्या राशि में चंद्रमा और बुध के प्रभाव के चलते भद्र राजयोग बनेगा। इस राशि में सूर्य के प्रभाव से भद्र राजयोग का योग बन रहा है।
ज्योतिष के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के 1,4,7 या 10वें घर में प्रभावी होता है। इस राजयोग से तीन राशियों का भाग्य खुलने वाला है।
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय उनके मन मुताबिक रहने वाला है। इस राशि के लोगों को करियर में बड़े अवसर मिल सकते है। साथ ही, आर्थिक लाभ मिलने के आसार भी हैं।
कन्या राशि के लोगों को इस भद्र राजयोग में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। साथ ही, दशहरे तक इस राशि के जातको के सभी कार्य और प्रेम के रास्ते पर आ रही रुकावटें दूर होंगी।
बुध ग्रह मिथुन राशि में पहले और चौथे घर के स्वामी होते हैं। भद्र राजयोग बनने से आर्थिक निवेश के अवसर पैदा होते है। साथ की ही करियर में जबरदस्त तरक्की के द्वार भी खुलते है।
मिथुन राशि के लोग अगर व्यापार में भी निवेश करना चाहते है तो यह समय बेहद अनुकूल होता है। इस समय में बनने वाले संपर्क भविष्य में भी काम आएंगे। इस स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित है।