मध्य प्रदेश में छाया भगोरिया का रंग


By Prashant Pandey04, Mar 2023 03:26 PMnaidunia.com

भगोरिया का उत्साह चरम पर

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन जिलों में भगोरिया का उत्साह चरम पर है। भगोरिया हाट में पारंपरिक पोषाक में पहुंच रहे युवक-युवती आदिवासी संस्कृति की झलक दे रहे हैं।

सजे भगोरिया के हाट

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल के गांवों में अलग-अलग दिन भगोरिया हाट लग रहे हैं, इनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

भगोरिया में टैटू का क्रेज

भगोरिया हाट में युवक-युवतियों के बीच टैटू बनवाने का क्रेज छाया हुआ है। कोई अपने नाम का तो डिजाइन वाला टैटू बनवा रहा है।

भगोरिया में पारंपरिक वेषभूषा

भगोरिया हाट में अलग-अलग गांव की युवतियां अलग रंगों की पोषाक पहनकर पहुंच रही हैं।

भगोरिया में पान सबसे खास

भगोरिया हाट में पान सबसे खास माना जाता है, इसलिए इन मेलों में झूले के साथ इनकी भी दुकानें ज्यादा होती हैं।

आखिर क्यों मनाई जाती है होली जानिए