धार के डही क्षेत्र के ग्राम बड़वान्या में भगोरिया हाट में पहुंची युवतियों ने बर्फ के गोले का आनंद लिया।
नृत्य भगोरिया हाटल की जान है, इसमें पहुंच रहे युवा से लेकर बुजुर्ग तक नृत्य का आनंद जरूर ले रहे हैं।
आलीराजपुर के रानापुर में भगोरिया मेले में युवक-युवतियों में सेल्फी का क्रेज छाया हुआ है।
भगोरिया हाट का आनंद लेने के लिए युवतियां अपनी सहेलियों के साथ पहुंच रही हैं।
भगोरिया में पहुंचने वाले युवक-युवतियां यहां टैटू भी बनवा रहे हैं, आदिवासी अंचल में गोदना बहुत प्रसिद्ध है।
आदिवासी अंचल में हुए भगोरिया हाट में युवक-युवतियां ने दुकानों में जमकर खरीददारी की, इस दौरान तरह-तरह की दुकानें सजी थीं।
भगोरिया में युवतियों को गहनों को लेकर क्रेज देखने को भी मिला, ज्यादातर युवतियां चांदी के पारंपरिक गहने पहनकर पहुंची थीं।
मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल में लगने वाले भगोरिया हाट में युवक-युवतियां उत्साह से सराबोर हो गए, कोराना काल के बाद इस बार मेलों में सबसे ज्यादा भीड़ रही।