Bhagwan Ganesh: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहते हैं गणपति बप्पा


By Ekta Sharma29, Dec 2022 10:57 PMnaidunia.com

गणेश जी के विशेष कृपा

माना जाता है कि इन तीन राशियों के जातक भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें तो कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के ऊपर भगवान गणेश के असीम कृपा होती है। इसी कारण इस राशि के जातक अधिक निपुण और बुद्धिमान होते है। हर एक कठिन से कठिन काम को भी ही आसान तरीके से कर लेते है।

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान गणेश मेहरबान रहते है। यह लोग पढ़ाई लिखाई में काफी तेज होते है। इसी कारण हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं। यह लोग हर हाल में जीत हासिल करते हैं।

मकर राशि

इस राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान की कृपा होती है। इन राशि के लोगों का दिमाग़ काफी तेज होता है। इस कारण हर चीज को आसानी से सीख लेते हैं । मेहनत के बल पर हर क्षेत्र पर सफलता पाते हैं।

गणेश जी के उपाय

इन राशियों को भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनकी पूजा करें। इसके साथ गणेश चालीसा और मंत्र का जाप करें। श्री गणेश की पूजा में गणपति को सिंदूर, दूर्वा, भोग लगाने के साथ गणेश चालीसा करें।

Astro Tips: क्‍या पूजा करते समय इन बातों का ध्‍यान रखते हैं आप