माना जाता है कि इन तीन राशियों के जातक भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें तो कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
मेष राशि के जातकों के ऊपर भगवान गणेश के असीम कृपा होती है। इसी कारण इस राशि के जातक अधिक निपुण और बुद्धिमान होते है। हर एक कठिन से कठिन काम को भी ही आसान तरीके से कर लेते है।
इस राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान गणेश मेहरबान रहते है। यह लोग पढ़ाई लिखाई में काफी तेज होते है। इसी कारण हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं। यह लोग हर हाल में जीत हासिल करते हैं।
इस राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान की कृपा होती है। इन राशि के लोगों का दिमाग़ काफी तेज होता है। इस कारण हर चीज को आसानी से सीख लेते हैं । मेहनत के बल पर हर क्षेत्र पर सफलता पाते हैं।
इन राशियों को भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनकी पूजा करें। इसके साथ गणेश चालीसा और मंत्र का जाप करें। श्री गणेश की पूजा में गणपति को सिंदूर, दूर्वा, भोग लगाने के साथ गणेश चालीसा करें।