Bhagwan Ganesh: बुधवार है भगवान गणेश का दिन, जानें कैसे करें प्रसन्न


By Abrak Akrosh2023-01-24, 19:53 ISTnaidunia.com

चढ़ाना चाहिए पांच दूर्वा

गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करने के सुबह स्नान करने के बार पूजा करनी चाहिए। इस दौरान भगवान गणेश के मस्तक पर पांच दूर्वा चढ़ाएं।

शमी के पौधे की करें पूजा

मान्यता है कि शमी के पौधे की पूजा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। भगवान राम ने भी रावण को परास्त करने के बाद शमी की पूजा की थी।

पत्ते भी करें अर्पित

शमी गणपति को अत्यंत प्रिय है। उनकी पूजा करते समय शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। इससे परिवार पर कोई संकट नहीं आता।

टूटा चावल न चढ़ाएं

भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने के लिए चावल भी अर्पित किया जाता है। ध्यान रखें चावल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।

गजानन को चढ़ाएं लाल सिंदूर

भगावन गणेश का आशीष प्राप्त करने के लिए लाल सिंदूर का तिलक लगाया जाता है। इसके बाद खुद को भी सिंदूर का तिलक लगाने से सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Gold Rate: सोना हुआ महंगा, कीमतों में आई तेजी, चेक करें रेट्स