Bhopal Lake: नए साल में भोपाल में नया क्रूज, गोवा, मुंबई जैसी होगी सुविधा
By Navodit Saktawat2022-12-10, 21:35 ISTnaidunia.com
झीलों की नगरी में नया आकर्षण
राजधानीवासियों और झीलों की नगरी में आने वाले मेहमानों को आने वाले नए साल 2023 में गर्मी के मौसम में नए क्रूज की सौगात मिलेगी।
पार्टी, डिनर, कांफ्रेंस कर सकेंगे
200 लोगों की क्षमता वाले इस क्रूज में बड़ा तालाब की लहरियों के बीच बैठकर लोग पार्टी, डिनर, पारिवारिक कार्यक्रम और कांफ्रेंस तक कर सकेंगे।
100 लोगों की क्षमता का रेस्तरां
सिंगापुर, गोवा और मुंबई में चल रहे क्रूज की तरह ही केरल और विशाखापट्टनम में क्रूज का निर्माण चल रहा है। जिसमें नीचे 100 लोगों की क्षमता का रेस्तरां और इसके ऊपर कांफ्रेंस हॉल होगा।
मार्च-अप्रैल तक इंतज़ार
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि संभवतः मार्च-अप्रैल तक नया क्रूज भोपाल को मिल सकता है। इसका निर्माण चल रहा है।
कोई नहीं फेंक सकेगा कचरा
बड़े तालाब की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नए क्रूज का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से बाहर से कोई छोटा-सा सामान भी तालाब में नहीं ले जा सकेंगे। प्रथम तल पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है।
Health Tips: सुंदर और ताकतवर शरीर के लिए सुधारें खानपान