शुभारंभ के लिए तैयार हो रहा है मंच


By Lalit Narayan Katariya2023-01-21, 21:44 ISTnaidunia.com

मैदान को संवारा जा रहा है

टीटी नगर स्‍टेडियम में मजदूर मैदान को समतल करने के काम में जुटे हैं।

टीटी नगर का मुख्‍यद्वार तैयार

टीटी नगर स्‍टेडियम में रंग रोगन किया जा रहा है, मुख्‍य द्वार बनकर तैयार हो गया है।

मार्शल आर्ट काम्‍प्‍लेक्‍स मेजबानी के लिए तैयार

टीटी नगर स्‍टेडियम का मार्शल आर्ट काम्‍प्‍लेक्‍स खेलो इंडिया की मेजबानी के लिए तैयार है।

खेलो इंडिया के आयोजन का बन रहा है मुख्‍यालय

30 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पांचवें खेलों इंडिया यूूथ गेम्‍स का टीटी नगर स्‍टेडियम परिसर कार्यालय तैयार किया जा रहा है।

February Horoscope 2023: ये हैं फरवरी की लकी राशियां, चमक उठेगा भाग्य