IND vs NZ 2nd ODI in Raipur: मैच से पहले देखिए एक झलक


By Vinita sinha20, Jan 2023 07:48 PMnaidunia.com

21 जनवरी को रायपुर में मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में 21 जनवरी को दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

छत्तीसगढ़ की धरा पर स्वागत

रायपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को गुलदस्ता और छत्तीसगढ़ की राजकीय गमछा पहना कर स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट पर दर्शकों की भीड़

खिलाड़ियों की एक नजर पाने रायपुर एयरपोर्ट पर दर्शकों की जमकर भीड़ देखने को मिली। वहीं दर्शकों ने जमकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

विराट-अनुष्का का स्केच

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के फैन मनीष ताम्रकार ने विराट-अनुष्का का स्केच लेकर पहुंचे थे। उस स्कैच को बनाने में 10 घंटे लगे।

मैच से पहले भारत की प्रैक्टिस

भारत के खिलाड़ियों ने भी अभ्यास मैच में जमकर प्रैक्टिस की।

भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग

रोहित, के एल राहुल ने अपने बैटिंग का दमखम दिखाया।

फुटबाल से खिलाड़ियों का फुट वर्क

ईशान किशन, हार्दिक पांडया, मोहम्मद सिराज फुटबाल के साथ खेलते नजर आए।

न्यूजीलैंड ने भी बहाया पसीना

मैच से एक दिन पहले नेट पर न्यूजीलैंड की टीम ने भी जमकर पसीना बहाया। न्यूजीलैंड का कहना है कि भारत के खिलाफ उनकी तैयारी पूरी है।

भारत के नाम रहा हैदराबाद वनडे

इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में 12 रन से न्यूजीलैंड को हराया था। सीरीज में 1-0 से इंडिया आगे है।

रेत कलाकार की कलाकारी

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार हेमचंद साहू तामासिवनी अभनपुर ने पहला अंतराष्ट्रीय वनडे मैच को लेकर रेत से कलाकृति बनाई है।

Mandy Rose: ये महिला रेसलर है बेहद हॉट, फोटोज देख थम जाएंगी सांसें