भारत और न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में 21 जनवरी को दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
रायपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को गुलदस्ता और छत्तीसगढ़ की राजकीय गमछा पहना कर स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों की एक नजर पाने रायपुर एयरपोर्ट पर दर्शकों की जमकर भीड़ देखने को मिली। वहीं दर्शकों ने जमकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के फैन मनीष ताम्रकार ने विराट-अनुष्का का स्केच लेकर पहुंचे थे। उस स्कैच को बनाने में 10 घंटे लगे।
भारत के खिलाड़ियों ने भी अभ्यास मैच में जमकर प्रैक्टिस की।
रोहित, के एल राहुल ने अपने बैटिंग का दमखम दिखाया।
ईशान किशन, हार्दिक पांडया, मोहम्मद सिराज फुटबाल के साथ खेलते नजर आए।
मैच से एक दिन पहले नेट पर न्यूजीलैंड की टीम ने भी जमकर पसीना बहाया। न्यूजीलैंड का कहना है कि भारत के खिलाफ उनकी तैयारी पूरी है।
इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में 12 रन से न्यूजीलैंड को हराया था। सीरीज में 1-0 से इंडिया आगे है।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार हेमचंद साहू तामासिवनी अभनपुर ने पहला अंतराष्ट्रीय वनडे मैच को लेकर रेत से कलाकृति बनाई है।