बिग बॉस का नया सीजन बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं इस बार की कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा के बारे में।
बिग बॉस 17 में जिग्ना वोरा भी एंट्री मार चुकी है। शो में एंट्री के दौरान होस्ट सलमान खान ने जिग्ना के पास्ट के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं।
1974 में जन्मी जिग्ना वोरा पेशे से पत्रकार रही है। जिग्ना एक लेखक भी हैं, इनके जीवन पर बनी ‘स्कूप’ वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
स्कूप वेब सीरीज में दिखाया गया हैं कि उन पर कैसे हत्या का झूठा आरोप लगाया जाता हैं और वो उस परिस्थिति से कैसे बाहर निकलती है। जिग्ना के जीवन पर आधारित यह वेब शो हंसल मेहता ने बनाया है।
बिग बी के घर में जिग्ना अन्य कंटेस्टेंट को टक्कर देती नजर आएंगी। इससे पहले जिग्ना बतौर पत्रकार काम कर चुकी है। जिग्ना न्यूज बनाते बनाते खुद ब्रेकिंग न्यूज बन गई। उन्होंने बताया कि कैसे एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी।
जिग्ना को पुलिस ने छोटा राजन समेत 10 अन्य आरोपियों के साथ मामला दर्ज किया था। 25 नवंबर 2011 को जिग्ना को पुलिस ने हिरासत में लिया था और कार्रवाई के बाद 27 जुलाई 2012 को जमानत दे दी।
जिग्ना की आपबीती की कहानी स्कूप वेब शो में दिखाई गई है। इस कहानी को लाखों लोगों ने नेटफ्लिक्स पर देखा है। आईएमडीबी पर स्कूप को 7.6 की रेटिंग मिली है।
जिग्ना का पत्रकारिता करियर काफी चुनौतियों भरा रहा है। अब देखना होगा बिग बॉस में जिग्ना अपने खेल से कैसे फैंस को इंप्रेस करती है।