Bigg Boss Season 18 की कंटेस्टेंट ईडन को आपने बिग बॉस में बोल्ड और हॉट लुक्स में तो खूब देखा होगा। आज हम आपको उनके कुछ बेहद खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखाएंगे, जिनमें वो बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं।
इसमें ईडन ने बेहद खूबसूरत सा पफ स्लीव वाला ब्लाउज पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने स्लेटी साड़ी पहनी हुई है। बालों की चोटी और नेचुरल मेकअप में ईडन बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसमें ईडन ने खूबसूरत सी लैवेंडर प्लेन साड़ी पहनी हुई है और साथ में नग वाला हैवी ब्लाउज। खुले बाल और बोल्ड लिप कलर के साथ ईडन इस लुक में बेहद क्लासी और हॉट लग रही हैं।
इसमें ईडन बहुत सुंदर और अट्रैक्टिव लग रही हैं। यह साड़ी न केवल उन पर सूट कर रही है, बल्कि उनके फिगर को और डिफाइन कर रही है। ये लुक उनकी सुंदरता को और बढ़ा रहा है।
इस लुक में ईडन किसी मॉडल से कम नहीं लग रही हैं। यह लुक उनको बेहद कॉम्प्लिमेंट कर रहा है और इसके साथ उनका मेकअप और हेयर स्टाइल भी सूट कर रहा है।
यह कलर ईडन पर खूब कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। इसमें हैवी बॉर्डर और सिंपल साड़ी बहुत अच्छा लग रहा है। इसके साथ ओपन कर्ली हेयर और झुमके बहुत कॉम्प्लिमेंट्री लग रहे हैं।
इसमें ईडन काफी ज्यादा सुंदर और सोबर लग रही हैं। उनके बालों की लहर और हर एक चीज टिप-टॉप लग रही है। डीप बैक ब्लाउज और बनारसी साड़ी में ईडन साउथ की एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत लग रही हैं।
इस तरह की entertainment से जुड़ी अन्य खबरों के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।