Bigg Boss 18: विदाई का वक्त करीब, किसका सफर होगा खत्म?


By Ritesh Mishra30, Dec 2024 06:30 PMnaidunia.com

टीवी जगत का विवादित शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इस समय बिग बॉस हाउस का माहौल गरमाया हुआ है।

करणवीर मेहरा का झगड़ा

पिछले हफ्ते सारा अरफीन खान चर्चाओं में रही। टाइम गॉड का टास्क को जीतने के लिए उन्होंने अपनी सारी कोशिश की। इस दौरान उनका करणवीर मेहरा से झगड़ा भी हुआ।

कटा पत्ता

वीकेंड के वार में उनका पत्ता कट गया है। सारा के घर से बेघर होते ही शो को टॉप 10 मिल चुके हैं।

7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट

दरअसल बिग बॉस के घर में अगले एलिमिनेशन के लिए कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। इस बार 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से किसी एक का नाम सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

दो कंटेस्टेंट होंगे सुरक्षित

नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो भी सामने आ गया है। इस बार नॉमिनेशन टास्क में दो लोगों को बचाना है। जिन दो कंटेस्टेंट की फोटो दीवार पर लगेगी वो सुरक्षित हो जाएंगे।

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें चाहत पांडे, ईशा सिंह, कशिश कपूर, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना शामिल हैं।

बोरिंग खिलाड़ी

चाहत पांडे ने विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया और उन्हें शो का सबसे बोरिंग खिलाड़ी बताया।

विश्वास लायक नहीं?

अविनाश मिश्रा ने रजत दलाल को नॉमिनेट किया और कहा कि वो विश्वास लायक नहीं हैं। उनमें रजत ने शिल्पा सेफ कर करण को नॉमिनेट किया।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Salman के Sikandar ने रिलीज से पहले ही मचाई धूम