ये हैं दिल्ली के सबसे बड़े मॉल, आप भी घूमें


By Ritesh Mishra15, May 2025 03:22 PMnaidunia.com

भारत में तेजी से बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं। पहले जहां केवल बड़े शहरों में ही मॉल देखने को मिलता था, वहीं अब यह छोटे शहरों में भी काफी बन चुके हैं।

दिल्ली के सबसे बड़े मॉल

देश की राजधानी दिल्ली में भी शॉपिंग मॉलों की कोई कमी नहीं है। आज हम इस लेख के जरिए आपको यहां कि कुछ ऐसी ही बड़े मॉल के बारे में बताने वाले हैं।

सेलेक्ट सिटी वॉक

यह दिल्ली के सबसे बड़ा मॉल है, जो साउथ दिल्ली में स्थित है। यहां आपको बड़े-बड़े कैफे, पीवीआर सिनेमा और ओपन एम्फीथिएटर देखने को मिल जाएगा।

डीएलएफ मॉल

नोएडा में बना डीएलएफ मॉल काफी ज्यादा फेमस और बड़ा है। यह भारत का सबसे बड़ा मॉल भी है। यह लगभग 20 लाख वर्ग फिट में फैला हुआ है।

एम्बिएंस मॉल

दिल्ली के वसंत कुंज में बना एम्बिएंस मॉल एक बेहतरीन शॉपिंग मॉल है। यह मॉल अपने विशाल फूड कोर्ट और मनोरंजन के साधनों के लिए जाना जाता है।

पैसिफिक मॉल

पैसिफिक मॉल टौगोर गार्डन में स्थित है। यहां शॉपिंग, बम्पर फूड कोर्ट, और शानदार मूवी एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ मिल जाएगा।

वेगास मॉल

दिल्ली के द्वारका में बना यह मॉस अपने विशाल शॉपिंग सेंटर के लिए जाना जाता है। यह मॉल 28000 वर्ग मीटर दूर तक फैला हुआ है।

ये हैं दिल्ली के सबसे बड़े मॉल, आप भी घूमें। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com Image Credit- wikipedia and Canva.com

दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये म्यूजियम