IPL 2025 में बिहार के इन खिलाड़ियों का जलवा


By Ritesh Mishra20, May 2025 03:00 PMnaidunia.com

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच पूरे देशभर में क्रिकेट फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। दर्शक इस लीग का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल तक जलवा

बिहार की कई आईपीएल टीम नहीं है। इसके बाद भी इस राज्य से बेहतरीन खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं। राज्य के खिलाड़ियों का जलवा आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक देखने को मिल रहा है।

आईपीएल 2025 में बिहार के खिलाड़ी

ऐसे में आज हम इस लेख में आपको बिहार के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी

इस लिस्ट में पहला नाम वैभव सूर्यवंशी का है। खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ की कीमत देकर खरीदा है। खिलाड़ी बिहार के समस्तीपुर से आते हैं।

ईशान किशन

बिहार के नवादा से आने वाले खिलाड़ी ईशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

मुकेश कुमार

इस लिस्ट में बिहार के मुकेश कुमार भी है। खिलाड़ी बिहार के के गोपालगंज के रहने वाले हैं। जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में खेलने के लिए 8 करोड़ में खरीदा है।

आकाशदीप

बिहार के रोहतास जिले के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ में खरीदा है। खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।

अनुकूल रॉय

बिहार के समस्तीपुर में जन्में अनुकूल रॉय झारखंड और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम के साथ 40 लाख में खरीदा है।

IPL 2025 में बिहार के इन खिलाड़ियों का जलवा। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल यहां जानिए