आईपीएल के 18वें सीजन को 8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए रोकने का फैसला लिया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद बीसीसीआई ने फिर से बचे हुए मैचों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि अभी इस लीग की टोटल 16 मैच खेले जाने है। चलिए जानते है इसके बारे में-
17 मई को बेंगलुरु में केकेआर बनाम आरसीबी का मुकाबला होगा। वहीं 18 माई को 2 मैच खेले जाएंगे। इस दिन दोपहर में पंजाब बनाम राजस्थान का मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। वहीं इस दिन शाम को दिल्ली और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा।
19 मई को शाम को साढ़े सात बजे लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होगा। 20 मई को दिल्ली में राजस्थान बनाम सीएसके खेलेगी। वहीं, 21 मई को मुंबई में दिल्ली बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा।
22 मई का मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसमें गुजरात बनाम लखनऊ का मैच होगा। वहीं, 23 मई को बेंगलुरु में सनराइजर्स बनाम आरसीबी का मैच होगा।
24 मई का मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली के बीच जयपुर में खेला जाएगा। वहीं 25 मई को दोपहर में गुजरात बनाम चेन्नई का मैच होगा और शाम को सनराइजर्स बनाम केकेआर का मुकाबला होगा।
26 मई को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस भिड़ेंगे। 29 मई को पहला क्वालिफायर, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालिफायर-2 और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
IPL 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल यहां जानिए। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com