ब्लूबेरी की तरह दिखने वाला पौधा बिलबेरी एक औषधीय पौधा है। इसके फलों और पत्तियों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है।
बिलबेरी में विटामिन सी और मैंगनीज भरपूर होते हैं। यह कैलोरी, शुगर और फाइबर का भी बेहतर स्त्रोत है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सबसे अच्छी औषधि है। बिलबेरी में पाया जाने वाला एंथोसियानिनस इंसुलिन के स्त्राव को उत्तेजित करता है, जो शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है।
मसूड़ों में सूजन होने पर बिलबेरी का पौधा बेहद कारगर औषधि है। इससे मसूड़ों की सूजन कम होती है। साथ ही दांत में मजबूती आती है और मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है।
बिलबेरी औषधि दिल के लिए स्वास्थ्यवर्धक होती है। खून के थक्के को बनने से रोकने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे से भी बचाता है।
बिलबेरी के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी तेज होती है। इससे आंखों से संबंधित परेशानियां जैसे मोतियाबिंद और रात में ना दिखने की समस्या भी ठीक हो जाती है।