बिलबेरी: मोतियाबिंद से बचाने का घरेलू नुस्खा, जानिए इसके गुणों के बारे में
By Sandeep Chourey2023-03-11, 11:45 ISTnaidunia.com
बिलबेरी औषधीय पौधा
ब्लूबेरी की तरह दिखने वाला पौधा बिलबेरी एक औषधीय पौधा है। इसके फलों और पत्तियों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है।
बिलबेरी के गुण
बिलबेरी में विटामिन सी और मैंगनीज भरपूर होते हैं। यह कैलोरी, शुगर और फाइबर का भी बेहतर स्त्रोत है।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों के लिए यह सबसे अच्छी औषधि है। बिलबेरी में पाया जाने वाला एंथोसियानिनस इंसुलिन के स्त्राव को उत्तेजित करता है, जो शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है।
मसूड़ों की सूजन
मसूड़ों में सूजन होने पर बिलबेरी का पौधा बेहद कारगर औषधि है। इससे मसूड़ों की सूजन कम होती है। साथ ही दांत में मजबूती आती है और मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है।
दिल के लिए स्वास्थ्यवर्धक
बिलबेरी औषधि दिल के लिए स्वास्थ्यवर्धक होती है। खून के थक्के को बनने से रोकने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे से भी बचाता है।
आंखों की रोशनी
बिलबेरी के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी तेज होती है। इससे आंखों से संबंधित परेशानियां जैसे मोतियाबिंद और रात में ना दिखने की समस्या भी ठीक हो जाती है।
नोट गिनते समय इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्न